शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव-डॉ. रेगर
राजसमन्द . किरण माहेश्वरी राजकीय महाविद्यालय कुंवारिया में महिला शिक्षा नीति के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर पी सी रेगर थे।
कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा नए नए नवाचार के माध्यम से कृषि कार्य किए जा रहे हैं जिससे अच्छी पैदावार प्राप्त की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया की शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है हमें छोटी-छोटी वस्तुओं से सीखते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना है तथा कठिन परिश्रम और मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।
कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर डॉक्टर रेगर ने विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री किशन लाल रेगर डॉक्टर रानी जाटोलिया भगवती प्रसाद सोनेल नवीन कुमार सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम संचालन सहायक आचार्य किशन लाल रेगर ने किया।