नोखा में नाबालिग का सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। नाबालिग लडक़ी का घर से अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का यह मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि गत एक नवंबर 2023 की रात को उसकी नाबालिग पुत्री दूसरे कमरे में अपने निशक्त भाई के साथ सो रही थी। रात करीब तीन बजे वह और उसकी पत्नी ने उठकर देखा तो पुत्री कमरे में नहीं थी। इधर-उधर उसकी तलाश की, तो पड़ोस के मकान की छत से उसकी पुत्री की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
इस पर वे भागकर गए, तो देखा कि अणदाराम के पुत्र कैलाश, महेंद्र, रामचंद्र ढोली के पुत्र देबुराम, बजरंग लाल ढ़ोली के पुत्र विक्की, बजरंगराम के पुत्र श्याम व पप्पू वहां मौजूद थे। उसकी पुत्री को निवस्त्र कर आरोपी देबुराम उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था और अणदाराम व विक्की मोबाइल से उसके अश्लील वीडियो बना रहे थे। आरोपियों ने उनको पकडक़र मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। बाद में उसकी पुत्री के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उन्होंने शोर मचाया, तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर छुड़वाया। इस दौरान आरोपी वहां से भाग गए।