गुजरात परिवहन द्वारा आमेट से बोरसद बस सेवा प्रारंभ
आमेट. गुजरात परिवहन निगम द्वारा आनंद खेड़ा जिले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु आमेट से बोरसद 2×2 लग्जरी बस सेवा प्रारंभ की गई है। बोरसद डिपो मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि बस आमेट से रात्रि 8 बजे रवाना होकर 9 बजे नाथद्वारा 10:30 बजे उदयपुर वहा से केसरियाजी, रतनपुर, शामला जी, मोडासा, कपड़गंज, नडियाद, आनंद होते हुए प्रातः 6 बजे बोरसद पहुंचेगी। वापसी में उक्त बस 6:30 बजे रवाना होकर रात्रि 2 बजे उदयपुर 3:30 बजे नाथद्वारा व 5 बजे आमेट पहुंचेगी। स्थानीय वस्त्र व्यापार संघ व जनरल व्यापार मण्डल ने उक्त बस प्रारंभ होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में गुजरात के खेड़ा जिले में रहने वाले प्रवासी व्यापारियों व कामगरों को आने जाने में काफी सुविधा होगी व्यापार मंडल ने बोरसद डिपो मैनेजर व बोरसद विधायक रमण भाई सोलंकी को पत्र लिखकर आभार जताया है!