रोमाचक मैच में आनन्दपुर कालू विजय रही
आनन्दपुर कालू . स्थानीय कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर खेल मैदान में राजीव गॉधी ग्रामीण एव शहरी ओर्लाम्पक खेल प्रतियोगिता का समापन कॉपरेटिव अध्यक्ष रतनाराम बढियासर के आतिथ्य मे किया गया इस अवसर पर उपस्थित खिलाडीयो को सम्बोघित करते हुए बढियासर ने कहा की खेल में हारे जीत होती रहेती है हारेने वाले खिलाडीयों को निराश नही होना चाहिए आगामी खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छी तैयारी करेनी चाहिए खेल से शारिरिक व मानसिक विकास होता है खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को आगे बढेने का अवसर प्राप्त हुआ अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडी का चयन ब्लाक स्तर हुआ अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार द्वारा बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा वार्ड पंच बलदेव राम भूकल ने विजेता उपविजेता टीम को सम्मानित किया कबड्डी खेल फाइनल मुकाबला राजस्व गॉव बस्सी व आनन्दपुर कालू के मध्य हुआ रोमाचक मुकाबला में आनन्दपुर कालू टीम विजेता रही टीम में प्रतियोगिता मे वालीवाल क्रिकेट मैच पुरूप वर्ग के हुए वही कबड्डी मैच महिला वर्ग के बीच हुए जिसमे विजेता टीमों का सम्मानित किया गया