विक्रम मेले में दीपो से जगमगाएगी आनासागर चौपाटी
मंगलवार को नई चौपाटी पर नगर निगम की ओर से होगा रंगारंग कार्यक्रम, मेले में बच्चो के लिए रहेंगे विशेष आकर्षण
अजमेर । नगर निगम के तत्वावधान में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य विक्रम मेले आ आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को महापौर बृजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, निगम अधिकारी एवं पार्षदों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेयर ब्रज लता हाड़ा ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर विक्रम संवत 2080 की पूर्व संध्या पर भव्य विक्रम मेले का आयोजन किया जा रहा है । विक्रम मेले में विभिन्न प्रकार के आयोजन शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
उप महापौर नीरज जैन ने बताया कि मेले में पुष्कर के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट अजय रावत अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान 2080 दीपक आनासागर चौपाटी पर प्रज्वलित किए जाएंगे। आयोजन के दौरान 35 फीट ऊंची भारत माता का कट आउट लगाया जाएगा । भारत माता के कटआउट पर यहां आने वाले पुष्प अर्पित अर्पित करेंगे। मलखम्ब, जूडो और योगा का प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी होगा।
मेले का आकर्षण नन्हे बच्चों को निशुल्क झूले, घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी और घुड़सवारी करने का मौका मिलेगा। नन्हे नन्हे बच्चों को कूपन के माध्यम से गुड़िया के बाल गुब्बारे और आइसक्रीम भी निशुल्क वितरित की जाएगी।
जैन ने बताया कि अजमेर शहर की खेल प्रतिभाएं जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर अजमेर का नाम रोशन किया है उन्हें यहां पर सम्मानित किया जाएगा । इसी प्रकार नगर निगम के सफाई कर्मचारी एवं कलाकारों को भी सम्मानित करेंगे।
मेले में आने वाले शहरवासियों सहित बच्चों के लिए कठपुतली और जादू का खेल आकर्षण का केंद्र होगा।
*विक्रम मेले में प्रदर्शनी का होगा आयोजन*
उप महापौर नीरज जैन ने बताया कि विक्रम मेले के दौरान अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह, हैंडीक्राफ्ट की स्टाल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विक्रम संवत 2080 के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान 2080 दीपक से आनासागर चौपाटी जगमग आएगी। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए यह आयोजन आकर्षण का केंद्र होगा। गायत्री परिवार की ओर से दीपयज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। अजमेर के मशहूर सिंगर राहुल भट्ट जॉन अजमेरी और कैलाश नरवल देश भक्ति गीतों एवं गायन की प्रस्तुति देंगे। आनंद वैद्य अमिता भार्गव , अशोक शर्मा द्वारा पारंपरिक राजस्थानी नृत्य और संगीतमय श्रीराम चंद्र ... पर स्तुति प्रस्तुति देंगे। साथी मत चुके चौहान और बिस्सा मुंडा की शहादत पर लघु नाटिका का मंचन होगा।
*इन्होंने लिया व्यवस्था का जायजा*
आनासागर चौपाटी पर मेयर ब्रज लता हाडा और डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली, मेला अधिकारी पवन मीणा रविंद्र सैनी, अशोक दाधीच, ललित मोहन श्वेता चौधरी सहित पार्षद केके त्रिपाठी, अशोक मुद्गल, सुभाष जाटव, श्रवण कुमार, हितेश्वरी टांक अपनी व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए चौपाटी पर मौजूद रहे।