
स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान हेतु किया जागरूक
रियांबड़ी। शहर के ग्राम पंचायत भवन में मंगलवार को महिला बाल विकास द्वारा स्वीप कार्यक्रम अयोजित किया। सीडीपीओ डी आर कुमावत ने बताया कि मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के रिया बड़ी ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम ग्राम पंचायत रिया बड़ी पादुकला व सैंसडा में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया । जिसके अंतर्गत पोस्टर, रंगोली एवं घर-घर संपर्क कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। अधिकारी कुमावत ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया । स्वीप कार्यक्रम के तहत रिया बड़ी क्षेत्र में बुधवार को मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रिया बड़ी परियोजना की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन एवं आशा सहयोगिनी भाग लेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है।