गफूरपुरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन
टोंक (हुक्मनामा समाचार)। महात्मा गांधी स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल गफूरपुरा तारण में वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद रामधन यादव रहे। मुख्य अतिथि रामधन यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढऩे के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।