Dark Mode
न्यू मॉडर्न एज्युकेशन ग्रुप में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आज

न्यू मॉडर्न एज्युकेशन ग्रुप में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आज

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मेघवाल होंगे


कुचामन सिटी। शहर के आसपुरा रोड पर स्थित न्यू मॉडर्न एज्यूकेशन ग्रुप में कल सुबह 10 बजे से उमंग 2023 वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार समारोह मनाया जाएगा। ग्रुप चैयरमैन देवीलाल दादरवाल ने बताया कि न्यू मॉडर्न एज्यूकेशन ग्रुप के हिंदी मीडियम केम्पस में वार्षिकोत्सव आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान संस्थापक मोहनलाल दादरवाल करेंगे। वही कार्यक्रम में देश सेवा से ओत-प्रोत व संस्कृतिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान,बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल छात्र -छात्राओं व अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों का लेपटॉप व टेबलेट वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं को डायरी वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित समस्त संस्थानों के बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एवं संस्था में अध्ययन कर रही सरकारी सेवा में चयनित विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया जाएगा तथा सभी संस्थानों में वर्ष भर संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी अवसर संस्था निदेशक देवीलाल दादरवाल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संचालित मुहिम प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लाभाविंतो को भी डायरी वितरण कर सम्मानित किया जाएगा ।एवं इसके साथ ही निदेशक दादरवाल के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में संपन्न 13 चरणों को एक पुस्तक में संकलित किया जाएगा ।जिसका विमोचन भी मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल के कर कमलों से किया जाएगा ।
इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी दिल्ली अलका गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री-उपभोक्ता मामले ,खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग सी.आर.चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नागौर गजेन्द्रसिंह ऑडिट,जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, नावाँ पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी, परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया,अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चूसिंह बैंसला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी अभिभावक गण भी मौजूद होंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!