Dark Mode
असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा -  मानवेन्द्र सिंह 

असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा -  मानवेन्द्र सिंह 

रियांबड़ी । कस्बे के चौकी परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार शाम को शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों की बैठक तहसीलदार महेश कुमार शेषमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । नव नियुक्त थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने रियांबड़ी शांति समिति सदस्यों से वार्ता कर क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखने की बात कही । थानाधिकारी ने कहा कि सभी पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए ताकि क्षेत्र में भाईचारा बना रहे । उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने सहित कई अन्य तरह की एहतियात बरतने पर जोर दिया। साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे व कोई भी अवांछित सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें । तहसीलदार शेषमा ने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और कानून- व्यवस्था को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों , शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में रियांबड़ी चौकी प्रभारी सुरेंद्र मीणा, सरपंच गिरधारीलाल माली, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालू खां , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष माणकचंद पाराशर, उप सरपंच सत्यनारायण वैष्णव, मुरारीलाल खण्डेलवाल, रामनिवास भाटी, जब्बार मोहम्मद, तैय्यब मोहम्मद, चेनाराम माली, फारुख मिलावट, शमशुद्दीन तेली, गबरु तेली, अब्दुल  हमीद , देवीसिंह बडगुर्जर, अधिवक्ता रामकिशोर तिवाड़ी, अधिवक्ता आशीष राजपुरोहित, भीकाराम माली, मंगलाराम माली आदि मौजूद रहे । 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!