Dark Mode
ग्रामवासियों से कचरा न फैलाने की अपील, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

ग्रामवासियों से कचरा न फैलाने की अपील, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

बूंदी। नेहरू युवा केन्द्र, बूंदी के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल संस्थान, गोठडा द्वारा ‘दिवाली विद् माय भारत’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि माय भारत की प्रथम वर्षगांठ पर युवा-परिचर्चा, बाजार की सफाई, अस्पताल स्वयंसेवा इत्यादि आयोजन हुए। मंडल के युवा स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अनुभव साझा कर बाजार व मुख्य मार्गों पर श्रमदान कर हाथ धोने के तरीके जाने व साथ ही अस्पताल में मरीजों को चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने में सहायता की।
ग्रामवासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया, कचरा न फैलाने की अपील
माय भारत युवा परिचर्चा के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता व पूर्व सरपंच बाबूलाल सैनी रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य ईश्वर झँवर, नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष भगवान नाथ ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय निदेशक रवि खटाणा, डॉ. मोहन चंदेल मंचासीन रहे। योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि सैनी माय भारत के अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह पोर्टल युवाओं को राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़कर युवा विकास, नेतृत्व व सामुदायिक सेवा के अवसर प्रदान करता है। अध्यक्षता कर रहे झँवर ने दिवाली पर स्वदेशी अपनाने, स्वच्छ भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि निदेशक खटाणा ने युवाओं को स्वच्छता संबंधी आदतों को दैनिक जीवन में अपनाने व स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए चरित्र निर्माण पर बल दिया। मंडल अध्यक्ष भगवान नाथ ने आभार व्यक्त किया। संचालन भगवान प्रजापत ने किया। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा स्वयंसेवकों को स्वच्छता किट, माय भारत डायरी, टी-शर्ट, पेन, टोपी आदि अध्ययन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। दिवाली विद् माय भारत के तहत मंडल के युवक-युवतियों के द्वारा बाजार में दुकानों के बाहर, मुख्य मार्गों के किनारे पर फैले कूडा-करकट, अपशिष्ट पदार्थों, सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर साफ सफाई की गई व कचरे का उचित निस्तारण किया गया।
अस्पताल में मरीजों को चिकित्सा मुहैया करवाने में सहायता की, युवाओं ने दी सेवाएं
दिवाली विद माय भारत के द्वितीय चरण में ‘अस्पताल स्वयंसेवा’ कार्यक्रम के तहत युवा-स्वयंसेवकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोठडा में मरीजों को सुगम चिकित्सा प्राप्त करने, दवाई लेने, जाँच करवाने में सहायता कर सेवाएं दी।अस्पताल-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सदस्यों ने मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने में योगदान दिया। पीएचसी गोठड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ खेम चन्द स्वामी, नंदकिशोर पांचाल, पूर्व अध्यक्ष विष्णु सैन, दिलखुश योगी, कमलेश सैनी व बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!