 
                        
        सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संविदा, प्रतिनियुक्ति सेवा के लिए आवेदन आमंत्रित
बूंदी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन तालुका विधिक सेवा समिति के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 10 पद रिक्त है। उक्त रिक्त पदों पर सेवानिवृत कार्मिकों से संविदा, प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं (1 मार्च 2025 से 31 मार्च 2026) तक ली जानी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि उपरोक्त पद पूर्णरूपेण अनुबंध पर सेवा के आधार पर होंगे। संविदा के आधार पर कर्मचारी की सेवाएं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपेक्षित है, कार्मिकों की सेवा अवधि माननीय राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 31 मार्च 2026 तक या नियमित भर्ती होने तक जो भी पहले हो तक लगाया जायेगा।
उन्होने बताया कि कार्मिक को मानदेय का भुगतान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। सेवानिवृत कार्मिक, प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी अपने आवश्यक दस्तावेज मय आवेदन पत्र के साथ इस कार्यालय में 17 फरवरी को शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि उक्त पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बूंदी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
 
                                                                        
                                                                    