Dark Mode
अतिथि अनुदेशक पद के लिए आवेदन मांगे

अतिथि अनुदेशक पद के लिए आवेदन मांगे

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानमें विभिन्न व्यवसायों के लिए अनुदेशक के रिक्त पदों के लिए अतिथि अनुदेशक के आवेदन मांगे गए हैं। आईटीआई उपनिदेशक इरशाद खान ने बताया कि संस्थान में विद्युतकार, मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स, वायरमैन, पलम्बर, मैकेनिक डीजल, फीटर, मैकेनिक आर एण्ड एसी, सोलर टेक्नीशियन तथा कार्यशाला गणना एवं विज्ञान, इंजिनियरिंग ड्राईंग, एम्प्लोयबिलिटी स्किल, आई.टी. लेब इत्यादि व्यवसायों के रिक्त पदों पर सत्रा 2024-25 के लिये अतिथि अनुदेशक हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

गेस्ट फेकल्टी पर इन पदों को मानदेय/पारिश्रमिक के आधार पर निर्धारित योग्यताधारी (डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई के साथ वांछित अनुभव तथा सीआईटीएस/एनसीआईसी अनिवार्यता) आवेदक/सेवानिवृत्त कार्मिक 30 अगस्त दोपहर 2 बजे तक अपने आवेदन व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करवा सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!