
सीए सितंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन जल्द करें, आखिरी मौका बंद हो रहा है
नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ICAI Result May 2025 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो भी छात्र इस सेशन की परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं या नए स्टूडेंट्स जो सीए फाइनल, फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे सितंबर सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 जुलाई 2025 निर्धारित है। छात्र एप्लीकेशन फॉर्म ICAI की ऑफिशियल पोर्टल eservices.icai.org पर जाकर भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी लिंक दिया जा रहा है जिससे आप सीधे आवेदन कर सकते हैं।
लेट फीस के साथ ही कर सकेंगे आवेदन
ऐसे छात्र जो निर्धारित अंतिम तिथि 18 जुलाई तक फॉर्म नहीं भर सकेंगे उनके पास लेट फीस 600 रुपये जमा करके फॉर्म भरने का एक मौका रहेगा। लेट फीस के साथ एप्लीकेशन विंडो 19 से लेकर 21 जुलाई तक खुली रहेगी।
इन डेट्स में करेक्शन का मौका
ऐसे छात्र जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाएगी वे इसमें संशोधन कर सकेंगे। ICAI की ओर से करेक्शन विंडो 22 से 24 जुलाई 2025 तक ओपन की जाएगी। स्टूडेंट्स इन्हीं डेट्स के अंदर फॉर्म में त्रुटि सुधार कर पाएंगे।
सितंबर एग्जाम डेट्स
आईसीएआई की ओर से एग्जाम डेट्स की घोषणा पहले ही कर दी गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 6 एवं 8 सितंबर और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 एवं 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन ग्रुप 1 एग्जाम 4, 7 और 9 सितंबर एवं ग्रुप ग्रुप 2 परीक्षा 11, 13, 15 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इन सबके अलावा फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन का आयोजन 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।