
आरपीएससी ने जारी किया डिप्टी जेलर एडमिट कार्ड, जल्द करें डाउनलोड
नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से डिप्टी जेलर की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, अब वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी की ओर से डिप्टी जेलर की भर्ती परीक्षा 13 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
परीक्षा की तिथि व समय
आरपीएससी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 73 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में लगभग 85 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा 13 जुलाई, 2025 को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पहले पहुंचने के प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
आरपीएससी डिप्टी जेलर की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल और कैप्चा कोड को भरें।
अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
इन बातों का रखें ध्यान
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि व समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। अगर आप चाहे तो परीक्षा से एक दिन पहले जाकर अपने परीक्षा केंद्र की पुष्टि भी कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा वाले दिन अपनी आईडी और ए़डमिट कार्ड को लें जाना न भूलें, अन्यथा बगैर एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।