
विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को
सीकर। माकपा प्रत्याशी उस्मान खां प्रधान के समर्थन में रविवार 11 जून को शाम 4.30 बजे विधानसभा क्षेत्र सीकर के कार्यकताओं का एक सम्मेलन चोकडीका सदन बजाज रोड़ सीकर में रखा गया है। सम्मेलन के मुख्य वक्ता विधायक अमराराम होंगे। सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रूपरेखा तैयार की जायेगी।