Dark Mode
सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने किया गाइड कैप्टन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का निरीक्षण

सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने किया गाइड कैप्टन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का निरीक्षण

पलसाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पलसाना के शहीद सीताराम कुमावत एवं तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 मई से 16 मई तक चलने वाले गाइड कैप्टन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का निरीक्षण सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा ने कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण करने पहुंची एएसओसी गाइड शर्मा ने  प्रशिक्षण संबंधी जानकारी जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीच़ड से प्राप्त की। इन्होंने चल रहे शिविर की की आवास ,भोजन, प्रशिक्षण एवं संचालित व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जताते हुए प्रशिक्षण दल को साधुवाद दिया। प्रशिक्षण स्थल पर विद्यार्थियों के द्वारा कैंप क्राफ्ट प्रदर्शनी लेआउटस एवं रंगोली आदि पर गाइडर्स की पीठ थपथपाई।  दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड नीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी अध्यापिकाओं का आभार जताते हुए कहा की स्काउटिंग गाइडिगं जीवन जीने की कला का संगम है।
 
इन्होंने अध्यापिकाओं को अपने अपने विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि सुनियोजित ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। साथ ही इन्होंने आनंददाई प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। शिविर संचालिका शांति स्वामी ने चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीच़ड ने  आए हुए अतिथियों का आभार जताया। एसीबीईओ इंदु कला महला ने अपने उद्बोधन में  महिला संभागी को कला कौशल की विधाओं पर प्रकाश डाला । शिविर में कुछ करके सीखने की बात कही ।चल रहे शिविर में सुनियोजित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही । वही चेयरमैन जनार्दन शर्मा ने प्रशिक्षण के बारे में उपयोगी जानकारी दी। जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका कुमारी खीचड़  ने बताया कि  शिविर में स्थानीय संघ पलसाना, अजीतगढ़ ,शिशु रानोली, नीमकाथाना ,खाटूश्याम जी, रींगस खुड लक्ष्मणगढ़ ,फतेहपुर ,सीकर शिवसिंहपुरा ,थोई ,धोद, आदि स्थानीय संघ की गाइडर सहभागिता कर रहे हैं। सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड का गार्ड ऑफ ऑनर एवं तिलकार्चन कर शानदार स्वागत किया। इधर स्थानीय संघ की ओर से एसओसी गाइड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव पवन कुमार शर्मा ने किया । प्रशिक्षणार्थी गाइडर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।  इस मौके पर मनोज कुमार कविता शर्मा, नन्दिरा परवीन, एडिटर राघव शर्मा , परमेश्वर लाटा  सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!