
नाबालिग के अपहरण की कोशिश, केस दर्ज
भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग बच्ची के ना सिर्फ अपहरण का प्रयास किया गया, बल्कि उसकी गर्भवती मां व बचाव में आये पिता के साथ भी मारपीट की गई है। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की तो थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस के अनुसार, 25 साल की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि एक फरवरी को शाम चार-पांच बजे वह अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी के साथ घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान विजय दरोगा, राजेन्द्र दरोगा, भंवर दरोगा, कमला व एक अन्य व्यक्ति वहां आये और गाली गलोच कर नाबालिग पुत्री की चोटी पकड़ कर उसे निचे गिरा दिया और विजय दरोगा व अन्य व्यक्तियो ने नाबालिग को अपहरण कर ले जाने व उसे बैचने की धमकी देते हुये नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास किया। बेटी को बचाने का उसकी मां ने प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे भी पीट दिया। नाबालिग की मां 9 माह से गर्भवती है। यह जानते हुये भी आरोपितों ने गर्भ गिराने के आशय से उसके साथ लातों से मारपीट की। हल्ला सुनकर आये पति से भी मारपीट की गई। मोहल्ले वालों के आने पर आरोपित भाग गये। पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी एससी एसटी सेल कर रहे हैं।