जेसीबी मालिक को जान से मारने की कोसिश, फ़ायरिंग की
भीलवाड़ा। ज़िले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक जेसीबी मालिक को जान से मारने के लिए पिता-पुत्र द्वारा तीन फायर करने का मामला सामने आया है। घटना बनास नदी किनारे की बताई गई है।पीडि़त की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार, स्वरुपगंज निवासी नूर मोहम्मद (28) पुत्र वजीर मोहम्मद मन्सुरी ने हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि वह, बजरी का काम करता है। उसके पास जेसीबी मशीन है । 5 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे के आस पास दर्री निवासी जालम सिंह पुत्र किशन सिंह राजपुत के पास फोन आया। उसने रेत भरवाने के लिये जेसीबी भिजवाने के लिए कहा। इस पर मंसुरी ने जेसीबी भिजवा दी। गाड़ी भरने के बाद जेसीबी वापस आ गई। इसके बाद रात नौ बजे दुबारा जालम सिंह का फोन आया और कहा कि उसकी गाडी फंस गयी है, जिसे निकालने के लिए जेसीबी को वापस भिजवा दो। ]
इस पर उसने मना कर दिया। जिस बात से नाराज़ होकर जालम सिंह ने उसे फोन पर ही धमकियां दी। रात दस बजे के आस-पास जालम सिंह अपनी कैंपर गाड़ी लेकर बनास नदी किनारे परिवादी के पास आया।
जालम सिंह के साथ उसका अजय सिंह भी था। दोनों के पास टोपीदार बन्दुक थी। जालम सिंह व अजय सिंह ने आते ही परिवादी पर टोपीदार बन्दुक से तीन बार फायर किये । परिवादी अपना बचाव करते हुये गड्ढे में कूद गया। इसके बाद ये लोग गाली-गलौच करते हुये परिवादी की ओर दौड़ पड़े।
मंसूरी अपना बचाव करने के लिये बनास नदी के अन्दर भागा तो जालम सिंह व अजय सिंह भी वहां से चले गये ।आरोपित अब भी जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।