समस्याओं को देखने का नजरिया बदलना होगा: थानवी
फलोदी. दूसरा दशक कार्यालय में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका एस एम बी स्कूल की कक्षा 9वीं की 64 छात्राओं की आईए अपने शरीर को जाने विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई । यह कार्यशाला जेठी देवी जोगराज शर्मा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की गई , इस कार्यशाला में किशोरावस्था में बदलाव, माहवारी का आना क्यों जरूरी है? आदि मुद्दों पर चर्चा की गई । कार्यशाला में प्रतिज्ञा, वंदना, नेहा , परी ने प्रश्न किए कि बच्चा कैसे पैदा होता है ? माहवारी क्यों व कैसे आती है? माहवारी लड़को में क्यों नहीं आती है ? लड़के बच्चे क्यों नहीं कर सकते है ? इस पर प्रशिक्षका कंचन थानवी ने एप्रिन के माध्यम से माहवारी आने की प्रक्रिया को समझाया। परियोजना निदेशक मुरारीलाल थानवी ने किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थय के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमे समस्याओं को देखने का नजरिया बदलना होगा। इस कार्यशाला में समन्वयक प्रीति राठौड़, कार्यकर्ता कविता , बशीरो ,शारदा , रामप्यारी,नीलम आदि शामिल रहे ।