जागरुकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर। जिले में विधायक एवं एनएसकेएफडीसी नई दिल्ली तथा निगम मुख्यालय जयपुर के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वर्ग वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सौजन्य से शुक्रवार, 13 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. सभागार में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। परियोजना प्रबन्धक, जैसलमेर कुम्पसिंह ने बताया कि इस शिविर के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, सफाईकर्मी/स्वच्छकार वर्ग, विशेष योग्यजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के ऋण आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाए जाएगें एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने इस शिविर के अवसर पर अधिक से अधिक आशार्थियों को ऋण के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है।