पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर घर पौधरोपण अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम, लोहरवाड़ा, खापरी, पाबुथान, भावता, नाथूतला, अर्जुनपुरा जागीर सहित अन्य 13 राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जिसमे सांप सीढ़ी के माध्यम से बच्चो को पर्यवरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
संस्था प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित करें। कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेम लता ने बतया की छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया इस जागरूकता रैली के माध्यम से पर्यावरण की करो सुरक्षा जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पौधारोपण कर बच्चों से शपथ ग्रहण करवाई गयी। कार्यक्रम में संस्था प्रतिनिधि महेश चित्तौड़िया, चांदनी शर्मा, मुज़्ज़म्मिल , तोताराम उदयवाल चांदनी शर्मा, मुज़्ज़म्मिल, तोताराम का पूर्ण योगदान रहा।