बाल्मीकि समाज ने हम्मीर पुल कच्ची बस्ती में किया अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर। बाल्मीकि समाज ने हम्मीर पुल कच्ची बस्ती में किया अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित। अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भुमल्या, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति राजबाई बेरवा, और जिला संयोजक विनोद जैन रहे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति राज बाई बेरवा ने बाल्मीकि समाज की मांगों पर विचार कर सफाई कर्मचारी भर्ती पर गरीबों को रोजगार देने का संकल्प लिया। वही कार्यक्रम में मौजूद शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद जैन ने भी अपने विचार रखे और कहा कि सफाई का कार्य केवल बाल्मीकि समाज ही करता आ रहा है जिला संयोजक विनोद जैन ने बताया कि गैर बाल्मीकि समाज का अनुभव प्रमाण पत्र ठेकेदार द्वारा जारी कर विवरण मांगा जावे। बाल्मीकि समाज में अधिवेशन कार्यक्रम में पधारे प्रदेश अध्यक्ष को बताया जो इस प्रकार है बाल्मीकि समाज को आबादी के अनुसार 385 सफाई कर्मचारी की भर्ती की जावे, जो सफाई कर्मचारी ठेका प्रथा पर चल रहे हैं उनको पहले प्राथमिकता दी जावे, जिन सफाई कर्मचारियों की परिवार में कोई सदस्य नगर परिषद में कार्यरत नहीं है उस परिवार को भी प्राथमिकता दी जावे, और गिर बाल्मीकि के भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की जांच का ठेकेदार द्वारा कार्य का विवरण मांगा जावे जिस पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर हो, पांचवी मांग में बाल्मीकि समाज के लोगों के अनुभव प्रमाण पत्र में सक्षम अधिकारी की बाध्यता हटाकर शीतलता बरती जाए, प्रमुख मांग में बताया कि राज्य सरकार से तथा निदेशक महोदय के आदेशानुसार 13184 पद पर भर्ती ना कर 30,000 सफाई पदों पर ही भर्ती की जावे बाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों ने इन सब मांगों को लेकर कार्यक्रम में पधारे प्रदेश अध्यक्ष और नगर परिषद सभापति सहित अतिथियों को अवगत कराया। इस दौरान जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया और अपने अपने विचार रखें। इस अवसर नगर परिषद सभापति राजबाई बेरवा, जिला संयोजक विनोद जैन, जिला अध्यक्ष तूफान सिंह पवार, उप प्रदेश अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश कलोसिया, प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भुमल्या, नगर अध्यक्ष दीनदयाल सोनवाल, महामंत्री विकास सरसिया एवं सुभाष नगर, सवाई माधोपुर, ग्रेन गोदाम, आलनपुर, कुतलपुरा, खेरदा, सीमेंट फैक्ट्री व अन्य कई जगह से बाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और भाजपा सरकार का समर्थन ना कर कांग्रेस सरकार के समर्थन करने की घोषणा की।