बिरला स्कूल पिलानी के बैंड दल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
पिलानी . बिरला शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में बिरला स्कूल पिलानी में बैंड दल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस बैंड दल ने बैंड शिक्षक कैप्टन हनुमान प्रसाद जी के मार्गदर्शन में सी बी एस ई द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। बैंड दल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समर स्मारक नई दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय धुनों की प्रस्तुति दी। इस सम्मान समारोह में आमंत्रित अभिभावक गण द्वारा विद्यालय के प्रयासों की सराहना की गई कि विद्यालय के अनुशासन एवं सतत अभ्यास से उनके बालकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अनुभव प्राप्त हुआ।
बिरला शिक्षा संस्थान के निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) एस एस नायर (ए वी एस एम) ने प्रतिभागी बैंड कैडेट्स को बधाई दी और उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मंजिल के मार्ग पर चलना महत्वपूर्ण है सफलता या असफलता आवश्यक नहीं है। उन्होंने खेलों एवं अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों को शिक्षण के साथ ही विद्यालय का एक आवश्यक अंग बताया।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह जी एवं प्रधानाध्यापक एस पी आनंद (डे विंग सीनियर) ने राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त इस सफलता हेतु बैंड शिक्षक कैप्टन हनुमान प्रसाद के अथक परिश्रम एवं बैंड कैडेट्स के निरंतर अभ्यास को इसका श्रेय दिया और अभिभावकगण का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस प्रयास में विद्यालय का सहयोग किया।
मुख्य अतिथिबिरला शिक्षा संस्थान के निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) एस एस नायर एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य थाना अधिकारी रणजीत सिंह द्वारा बैंड कैडेट्स को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी उनके अभिभावकगण के साथ प्रदान की गई जिससे वे गौरवान्वित अनुभव कर रहे थे।
इस अवसर पर बैंड कैप्टन रौनक सिंह ने अपने विद्यालय परिवार एवं बैंड शिक्षक हनुमान प्रसाद के प्रति इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए कृतज्ञता प्रकट की।