आसपुर व चौरासी सीट पर बीएपी ने दर्ज की जीत
डूंगरपुर. विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना रविवार को सुबह एसबीपी महाविद्यालय में हुई। यहां त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत शुरू मतगणना के दौरान दोपहर दो बजे पहले आसपुर एवं चौरासी विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए। इन सीटों पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी बीएपी भारत आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की। आसपुर से उमेश मीणा एवं चौरासी सीट पर राजकुमार रोत जीते। उल्लेखनीय है कि पिछली बार इन दोनों सीटों पर मीणा व रोत बीटीपी से चुनाव लड़े थे। जिसमें से रोत ने तो चौरासी में जीत हासिल की थी, लेकिन मीणा कम अंतरों से हारे थे। पिछली हार का बदला पूरा करते हुए मीणा ने इस सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों को पछाड़ा।