
बारां : लक्ष्यों को योजना व समयब़द्ध पूरा करें- बोहरा
- प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
बारां। जिले के प्रभारी सचिव टीकमचंद बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का आमजन को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए सभी विभाग समय और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें तथा आपसी समन्वय बना कर लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। इस दौरान उन्होंने जिले में किए जा रहे नवाचारों को भी सराहा। श्री बोहरा ने यह निर्देश शनिवार सुबह मिनी सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने बैठक में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लेगशिप योजनाओं के कार्यों की प्रगति की सूक्ष्मता से जानकारी लेते हुए समीक्षा की तथा विलम्बित व कम प्रगति वाले कार्यों के लक्ष्य समय पर अर्जित करने के लिए रणनीति बना कर प्रोएक्टिव तरीके से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों तथा कार्याें की जो प्रगति व उपलब्धि कागजों में दर्शित हों वह धरातल पर भी दिखे। उन्होंने वर्षा ऋतु को देखते हुए बाढ बचाव के साथ मिशन हरियालो राजस्थान को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीणजन को सामान्य सरकारी कामों के लिए ग्राम अधिकारी व पटवारी मुख्यालय पर मिलें। इसके लिए अधिकारी इस प्रभावी मॉनिटरिंग रखें। सरकारी स्कूलों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में सतत सुधार लाने के प्रयास हों। इसके लिए बच्चों के स्तर की प्रगति को शिक्षकों की परफोरमेंस को जोड़ा जाए।
बैठक में उन्होंने सहरिया जनजाति के लिए करीब पौने छह करोड़ की स्वीकृत राशि से तीरंदाजी एकेडमी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, तथा नौ करोड़ के स्वीकृत बजट से रामगढ क्रेटर पर पर्यटन विकास के कार्यों में प्रगति लाने को कहा। उन्होंने बजट घोषणा के तहत विद्युत निगम, जनजाति विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा, जन संसाधन, वाटरशेड, कृषि उपज मंडी, आयुर्वेद, सिंचित क्षेत्र विकास, उद्योग, सार्वजनिक निर्माण, रोडवेज, कृषि, सहकारिता, ग्रामीण विकास, नगर निकाय सहित सभी विभागों से संबंधित कार्यों में प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं में खाद्य सुरक्षा योजना, कुसुम योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, मिशन स्टार्ट डिजिटल एजूकेशन, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पंच गौरव, नमो ड्रोन दीदी व सोलर दीदी आदि में जिले में किए जा रहे कार्यों के लक्ष्यों व प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि जिले में बाढ बचाव के लिए टीमें मुस्तैद हैं। नवाचार के तहत बाढ संभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें पूर्व में सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है, जिससे आपात स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही सभी विभागों में आपसी समन्वय के लिए ऑनलाइन सूचनाओं के आदान प्रदान करने का सिस्टम विकसित कर लिया गया है, जिससे काम सहजता से पूर्ण हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जन हितैषी कार्याें को तत्परता से पूरा किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद के सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, शाहबाद एडीएम जबर सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।