
बारां : लंबित कार्यों के निस्तारण पर रहेगा फोकस
बारां। ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने और लंबित कार्यों के निस्तारण हेतु जिले में 21 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला मुख्यालय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 9 जुलाई 2025 को जारी पत्र के निर्देशानुसार सांसद एवं विधायक मद, मगरा विकास योजना, आंगनबाड़ी मरम्मत योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना सहित ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से जिले की सभी पंचायत समितियों एवं संबंधित विभागों की आज तक लंबित प्रशासनिक, तकनीकी व वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के अपूर्ण कार्यों का निस्तारण एवं समायोजन किया जाएगा।
शिविरों की तिथि एवं स्थान इस प्रकार हैं - 21 जुलाई, दोपहर 1 बजे - सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत निगम, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद/नगर पालिकाएं, 22 जुलाई पंचायत समिति बारां, 23 जुलाई पंचायत समिति अटरू, 24 जुलाई पंचायत समिति अन्ता, 25 जुलाई पंचायत समिति मांगरोल, 28 जुलाई पंचायत समिति छबड़ा, 29 जुलाई पंचायत समिति छीपाबड़ौद, 30 जुलाई पंचायत समिति किशनगंज, 31 जुलाई पंचायत समिति शाहबाद, 1 अगस्त पुनः विभागीय शिविर (जैसा 21 जुलाई को) 4-7 अगस्त को क्रमशः बारां, अटरू, अन्ता, मांगरोल, छबड़ा, छीपाबड़ौद, किशनगंज व शाहबाद पंचायत समितियों में शिविर, 8 अगस्त फॉलोअप शिविर, 9 अगस्त अंतिम समायोजन शिविरों में वर्ष 2024-25 के अपूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद व विधायक मद के ई-वर्क एवं ई-साक्षी पोर्टल पर भुगतान की स्थिति, विवादित या रूके हुए कार्यों की निरस्तीकरण कार्यवाही, तथा अनुशासनात्मक कार्रवाइयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सीईओ चौधरी ने निर्देशित किया है कि लाइन विभागों एवं पंचायत समिति के अधिकारी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें और सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि शिविर की निर्धारित तिथि तक अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों की सूचना संबंधित विभागों को दी जाएगी।