
जोधपुर विकास प्राधिकरण की उजलिया फार्म हाउस योजना में जबरदस्त उत्साह
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम उजलिया (खसरा संख्या 33, 51, 52) में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी “उजलिया फार्म हाउस योजना” की ई-नीलामी में निवेशकों व आमजन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के तहत 1575 वर्गमीटर व 2625 वर्गमीटर के कुल 13 भूखण्डों की बम्पर ई-नीलामी में 14 जुलाई 2025 को एक भूखण्ड की उच्चतम बोली 3,500/- प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई। प्राधिकरण के अनुसार, प्लॉट संख्या 47 की बोली 15 जुलाई, प्लॉट 48 की 16 जुलाई, प्लॉट 51 की 17 जुलाई, प्लॉट 52 की 18 जुलाई, प्लॉट 53 की 21 जुलाई और प्लॉट 54 की अंतिम बोली 22 जुलाई 2025 तक लगाई जा सकती है। यह योजना जोधपुर से 25 किमी दूर, प्रदूषण मुक्त वातावरण और आधुनिक सुविधाओं के साथ 32.95 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है। इसमें कुल 89 भूखण्ड, 30 कॉर्नर प्लॉट, ओसीएफ, पार्क, कमर्शियल मार्केट, 18 व 30 मीटर चौड़ी सड़कें, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यह योजना रेरा रजिस्टर्ड है और आईआईटी जोधपुर, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी व मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है। प्राधिकरण ने योजना की आरक्षित दर 2,500/- प्रति वर्गमीटर निर्धारित की है। योजना की प्रक्रिया, लेआउट प्लान व अन्य विवरण प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।