Dark Mode
बारां/किशनगंज : बीएलओ प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

बारां/किशनगंज : बीएलओ प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

  • किशनगंज पंचायत समिति सभागार में हुआ आयोजन

बारां/किशनगंज। पंचायत समिति किशनगंज के सभागार में सोमवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण का तीसरा चरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके आचरण, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले विभिन्न फॉर्म जैसे फॉर्म 6, 7, 8 आदि को भरने की प्रक्रिया, मतदाता सूची के संशोधन, नाम जुड़वाने, हटवाने और सुधार संबंधी दिशा-निर्देशों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ को समझाया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना उनका प्राथमिक दायित्व है। बीएलओ की सतर्कता और सटीक कार्यप्रणाली से ही लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं। इस अवसर पर निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, पंचायत समिति के प्रतिनिधि एवं सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!