बशर अल-असद भागे, विद्रोहियों के कब्जे में राजधानी
सीरिया के हालात तेजी से खराब हो रहे हैं। कई इलाकों में हिंसा के बीच विद्रोहियों ने रविवार सुबह देश की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। ये सब राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर भागने के बाद हुआ। सेना ने घोषणा की कि असद किसी अज्ञात स्थान पर भाग गए हैं। बता दें, असद के सीरिया छोड़ते ही देश में उनके परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है।
प्रधानमंत्री ने विद्रोहियों के लिए जारी किया वीडियो
सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने विद्रोहियों से कहा कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं। जलाली ने कहा, 'मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।' उन्होंने कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे। उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया।
असद भागे, लोगों ने मनाया जश्न
असद के देश छोड़ने की खबरे आते ही सीरियाई लोगों की भीड़ दमिश्क के चौहारों पर जश्न मनाने के लिए एकत्र हुई। भीड़ ने असद विरोधी नारे लगाए और कार के हॉर्न बजाए। कुछ इलाकों में जश्न में गोलियां भी चलाई गईं। स्थानीय निवासी वकील उमर दाहेर (29) ने कहा, 'मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता। उन्होंने (असद ने) और उनके पिता ने हमें कई साल तक जिस डर में रहने को मजबूर किया और जिस दहशत एवं आतंक की स्थिति में मैं जी रहा था, मुझे उस पर यकीन नहीं होता।' दाहेर ने कहा कि उनके पिता को सुरक्षा बलों ने मार दिया था और उनके भाई को हिरासत में ले लिया गया था और यह नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। उन्होंने कहा कि असद एक अपराधी, तानाशाह और जानवर है। मध्य दमिश्क में एक अन्य व्यक्ति गजल अल-शरीफ ने कहा, 'उस पर और पूरे असद परिवार पर धिक्कार है।'