
जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में बाटोदा ने जीते 14 पुरस्कार
बामनवास: जिला स्तरीय आयोजित हुई योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद माडल विद्यालय बाटोदा ने 14 पुरस्कार जीतकर विद्यालय एवं कस्बे का नाम रोशन किया है। टीम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल गंगापुर सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेहनत, समर्पण, लग्न व शिक्षकों के प्रयास से सीनियर वर्ग (छात्र) में रणजीत सिंह लुहार और अक्षय कुमार वैष्णव, सीनियर वर्ग (छात्रा) सविता कंवर व कोमल सोलंकी, जूनियर वर्ग (छात्र) धर्मराज मीना और राजवीर गुर्जर एवं जूनियर वर्ग (छात्रा) कृतिका मीना व पूर्ति बाई मीना सहित कुल चार टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य जत्तीराम मीणा ने सहभागिता निभा रहे सभी विद्यार्थियों एवं टीम प्रभारियों की प्रशंसा कर विद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि बताई। परिणाम घोषणा के साथ मेडल और मोमेंटो द्वारा सभी विजयी कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान टीम प्रभारी निधि जोशी व्याख्याता मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।