आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु बीडीओ ने ली बैठक
फलोदी। पंचायत समिति फलोदी के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक ,ग्राम रोजगार सहायक आदि फील्ड कार्मिकों की बैठक नारायण सुथार विकास अधिकारी पंचायत समिति फलोदी द्वारा ली गयी। सहायक विकास अधिकारी प्रेम रतन दवे ने बताया कि बैठक में विकास अधिकारी ने पंचायत समिति क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना करने , प्रत्येक ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने बाबत निर्देश दिये गये। बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन , राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में सहायक अभियन्ता कपिल दवे ,सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश आशिया द्वारा भी निर्देश दिये गये। बैठक में राजेश निठारवाल ,भूरा राम ,नन्द किशोर , लेखराज ,दिव्या ,सरिता ,अनीता ,आदि उपस्थित रहे ।