
ब्यावर : जिले में स्वयंसेवकों का चयन कर प्रशिक्षण प्रदान करने की तैयारी
- नागरिक सुरक्षा हेतु स्वयंसेवकों के चयन एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ
ब्यावर। राज्य सरकार की नागरिक सुरक्षा नीति के अंतर्गत, नियंत्रक (जिला कलक्टर) नागरिक सुरक्षा, अजमेर द्वारा ब्यावर जिले में 117 स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें नागरिक सुरक्षा का बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला कलक्टर श्री कमल राम मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चयन आपदा प्रबंधन, बचाव कार्यों एवं सार्वजनिक सहयोग की भावना से प्रेरित दक्ष व्यक्तियों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन हेतु ऐसे नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो निम्न में से कोई विशेष योग्यता रखते हों—भूतपूर्व सैनिक, वार्डन, गोताखोर, तैराक, वाहन चालक, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन में डिग्री/डिप्लोमा धारक, इंजीनियर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, प्लम्बर, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स, सरकारी कर्मचारी (सशस्त्र बल, पुलिस, अग्निशमन व होमगार्ड को छोडक़र), जिला कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे सभी इच्छुक महिला एवं पुरुष आवेदक जो शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हों, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों, तथा 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हों, वे अपना आवेदन संबंधित उपखण्ड कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदक दिनांक 3 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र संबंधित उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पहल जिले में आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता एवं राहत कार्यों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाएगी।