
भीलवाड़ा : कोटड़ी प्रधान का बजरी भरा ट्रैक्टर पकडने वाली एसडीओ गुर्जर को हटाया
भीलवाड़ा। भाजपा के कोटड़ी प्रधान करण सिंह का बजरी भरा ट्रैक्टर पकडने वाली आरएएस (प्रशिक्षु) अधिकारी सुमन गुर्जर से जिला कलेक्टर ने एसडीओ का चार्ज हटा दिया। अब उन्हें मांडल तहसीलदार का चार्ज दिया गया है। ये मामला है कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा से जुड़ा हुआ। कोटड़ी की एसडीओ (ट्रेनी आरएएस) सुमन गुर्जर ने प्रधान करण सिंह के खिलाफ पारोली पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें बताया कि जब एसडीओ कैंप से लौट रही थी, तब छापड़ेल रोड पर एक बजरी भरे ट्रैक्टर को रोका। ड्राइवर से नाम-पता पूछा तो उसने ट्रैक्टर कोटड़ी प्रधान का होना बताया और प्रधान को सूचना दी। एसडीओ ने पारेली पुलिस थानाधिकारी को सूचना दी। इसी बीच कोटड़ी प्रधान करण सिंह पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर को बजरी मौके पर ही खली करने के निर्देश देते हुए ट्रैक्टर की चाबियां ली। पर बजरी वहां खाली करवाने के बजाय ट्रैक्टर को मौके से फरार करवा दिया। एसडीओ गुर्जर ने पूरे घटनाक्रम से कलेक्टर को भी अवगत कराया। इस बीच, कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने एक जुलाई को संशोधित आदेश जारी कर आरएएस ट्रेनी सुमन गुर्जर को उपखंड अधिकारी कोटड़ी के बजाय मांडल तहसीलदार का स्वतंत्र चार्ज दे दिया। कोटड़ी का चार्ज जहाजपुर एसडीओ को दिया।