बिग्नर्स प्रशिक्षण कोर्स पलसाना में आज
पलसाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कौर स्थानीय संघ पलसाना के संयुक्त तत्वाधान में शहीद सीताराम कुमावत एवं तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना में स्थानीय संघ परिक्षेत्र के सरकारी तथा निजी विद्यालयों के अप्रशिक्षित अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए एक दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर बिग्नर्स कोर्स का आयोजन किया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा एवं प्रा. शि. सीकर के आदेशानुसार स्थानीय संघ पलसाना के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को एक- एक अप्रशिक्षित अध्यापक-अध्यापिका को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता करने के लिए निर्देश दिए| शिविर प्रातः 10 बजे शुरू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जहां प्रशिक्षित स्काउटर- गाइडर नहीं है। वहां से एक- एक संभागी को भिजवाना अनिवार्य है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने कहा की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि को विधिवत रूप से संचालन करने के लिए प्रशिक्षित स्काउटर- गाइडर का होना आवश्यक है । अतः संभागी को भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शीतलता नहीं बरती जाए। कोर्स शिविर में आना अनिवार्य है ।अन्यथा इसके लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे ।इन्होंने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देश दिए की वे अपने विद्यालय से एक अप्रशिक्षित अध्यापक एवं अध्यापिका को निर्धारित समय पर कार्यमुक्त कर भिजवाना सुनिश्चित करें ।