राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में बहरोड़ विधायक ने लगाई दौड़
राजगढ़। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर से गोल सर्किल तक काले कपड़े पहनकर शहर में दौड़ लगाई। यादव ने बताया कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ 172वी विधानसभा है।उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओ को 90 से 100 प्रतिशत तक आरक्षण, गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओ को 75 प्रतिशत आरक्षण देने, पांच लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर कलेंडर जारी नियुक्ति देने सहित अन्य 14 मांगो को लेकर विधायक बलजीत यादव ने अपने समर्थको के साथ दौड़ लगाई।