बाइक खाई में गिरी, सगे दो भाईयों की मौत
धौलपुर। गेंदा बाबा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो सगे भाई बाइक समेत 50 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद जब देर रात तक दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो मोबाइल की रिंग और रोशनी से घटना का पता लग सका। ये घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे धौलपुर से आठ मील के पास बनी हवाई पट्टी पर हुई। गांव बलबंत पुरा निवासी हुकम सिंह (53) और कैलाशी (48) पुत्र प्यारेलाल कुशवाह के शवों को मंगलवार रात 3 बजे खाई से निकालकर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। घटना को लेकर बसई डांग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों के चचेरे भाई भूरा ने बताया कि एकादशी के दिन घर में भजन-कीर्तन का प्रोग्राम रखा था तो कार्यक्रम से पहले हुकम सिंह और कैलाशी मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे गेंदा बाबा के मंदिर पर गए थे। गेंदा बाबा के दर्शन कर देवताओं का आह्वान करने के बाद धार्मिक आयोजन के लिए वहां से मिट्टी लेकर आ रहे थे। करीब 8 बजे गेंदा बाबा मंदिर से निकले थे लेकिन 10 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो उन्हें काफी फोन लगाए परन्तु फोन रिसीव नहीं हुआ। ऐसे में उनकी तलाश करते-करते घर से 40 किलोमीटर दूर हवाई पट्टी तक पहुंच गए और रात 3 बजे फोन की घंटी से दोनों का खाई में पता लगा। इसके बाद उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।