बिरला का स्वागत कर समारोह का निमंत्रण देकर मांगी तारिक
रामगंजमंडी/ रावतभाटा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटा पहुंचकर किया लोकसभा स्पीकर का अभिनंदन किया। रावतभाटा से पूर्व भाजपा नगर प्रवक्ता बालकिशन गुलाटी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नए संसद भवन के निर्माण एवं संसद भवन देश को समर्पित करने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा पहुंचकर सबसे पहले पूर्व जिला प्रमुख लीला शर्मा एवं महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राजू चौधरी ने तिलक लगाया एवं आरती कर साफा पहनाकर मुंह मीठा कराया इसके उपरांत उन्हें 11 किलो की फूल माला का हार पहनाया गया और उन्हें रावतभाटा मैं आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय युवा महा अधिवेशन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की तारीख देने का निवेदन किया गया जिस पर उन्होंने जल्दी ही तारीख देख कर बताने के लिए कहा इस मौके पर हरीकृष्ण बिरला केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल एवं कोटा बूंदी दूध डेयरी के चेयरमैन चेन सिंह राठौड़ से मुलाकात की इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख एवं चेयरमैन लीला शर्मा प्रियंका अदलखा कमल अदलखा नरेंद्र मेघवाल पूर्व भाजपा नगर प्रवक्ता बालकिशन गुलाटी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राजू चौधरी पार्षद मनीष गिरी लीला चारण पूर्व पार्षद हरीश राठौर सिद्धार्थ वाधवा जय भारती वंदना चौहान गुलाब कवर रानी कुमारी राहुल नायक कार्तिक तोमर नितिन मेहरा विनोद कुमार दीनू मलिक सुनील कुमार लकी टॉक गोलू सेन आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।