Dark Mode
भाजपा केकड़ी विधानसभा अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला संपन्न

भाजपा केकड़ी विधानसभा अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला संपन्न

केकडी. भाजपा राजस्थान के बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला शुक्रवार को विस्तारक योजना अजमेर सम्भाग प्रभारी मिथलेश गौतम, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका, केकडी प्रधान होनहार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, विधानसभा विस्तारक नरेश योगी के सानिध्य में सम्पन्न हुईl भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में मिथलेश गौतम ने अल्पकालीन विस्तारको द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक फोटोयुक्त बूथ समितियों का सत्यापन तथा सभी बूथों पर पन्ना प्रमुख का सत्यापन करने के साथ ही बूथ का व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण करना होगा तथा प्रदेश द्वारा दिए गए 7820078200 पर मिस्ड कॉल करवाने हैंl जिस का उद्देश्य भाजपा के शीर्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सीधा जुड़ना हैl द्वितीय सत्र में जिला मुख्यालय पर 10 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल हो इस हेतु पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार चुनावी मोड़ पर आ गई है और पिछले चुनाव में जिस प्रकार घोषणाएं कर आम जनता के वोट बटोरे उसी तर्ज पर कांग्रेस सरकार लोक लुभावनी घोषणाएं कर रही है जिनका पूर्ण होना अभी असंभव है लेकिन वोट बटोरने के लिए यह किसी भी स्तर तक जा सकते हैंl जिला बनाने का झुनझुना के प्रस्ताव लेकर जिन्होंने जनता की वाहवाही लूटी लेकिन जो असली जिले के हकदार क्षेत्र उनका इससे वंचित रखा गया है जिससे उन क्षेत्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है तथा जनता सड़क पर आंदोलनरत हैl राजस्थान सरकार का राज्य में कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नहीं है असामाजिक तत्व दिनदहाड़े चोरी उठाई गिरी हत्या बलात्कार व गोलीबारी करके निसंकोच होकर निकल जाते हैं लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह केवल अपने वोट बटोरने में ध्यान दे रही है जिससे पूरा राज्य की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही हैl भाजपा प्रत्याशी रहे राजेंद्र विनायका ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 10 अप्रैल को राजस्थान की नाकारा भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के विरोध में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन महाघेराव में सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को लेकर जाना है क्योंकि कांग्रेस सरकार मोदी सरकार की योजनाओं को अपना बताकर झूठी वाहवाही लूट रही हैl गरीब व्यक्ति दर-दर ठोकरें खा रहा है लेकिन इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैl इन सब बातों से हमें आम जनता को अवगत कराना हैl केकड़ी विधानसभा विस्तारक नरेश योगी ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की तथा सभी कार्यकर्ताओ से कहा कि पार्टी हमारे यहां प्रमुख होती हैl पार्टी के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उनमें यथासंभव आवश्यक रूप से आएl भारतीय जनता पार्टी से जनता को काफी अपेक्षाएं हैं उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हमें अब दिन रात मेहनत करनी होगी तथा 2023 में राजस्थान तथा 2024 में केंद्र में पुन: नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने तक हमें चैन से नहीं बैठना है l केकड़ी प्रधान होनहार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने किया। इस मौके पर केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष राजवीर भींचर, गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, बावन माता मंडल अध्यक्ष कालूराम फौजी, बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, सरवाड़ शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राव वीरभद्र सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत, जिला महामंत्री देवव्रत सिंह महिला, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल मित्तल, महामन्त्री रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत, कमल सांखला, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष राज राजेश्वर व्यास, धनराज कच्छावा, एस सी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, शक्ति केंद्र प्रभारी ज्ञानप्रकाश राठी, सरवाड़ महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेखा तापड़िया, केकड़ी शहर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिता राठी, केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सातों मंडल के अल्पकालीन विस्तारक, शक्ति केंद्र प्रभारी व संयोजक, मण्डल पदाधिकारी मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी को अजेय बनाने के संकल्प लियl

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!