असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से भाजपा नेता ललित गोयल ने किया विचार विमर्श
पावटा। विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रागपुरा निवासी पूर्व जिला पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ललित गोयल ने उदयपुर पहुंच कर असम के राज्यपाल और मेवाड़ के पूर्व कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया। भाजपा नेता ललित गोयल ने बताया की उदयपुर निवासी गुलाब चन्द कटारिया भारतीय जनता पार्टी से एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। वे राजस्थान सरकार के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व में राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रह चुके और वर्तमान पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वो तीन दिवसीय दौरे पर है। विगत 13 अक्टूम्बर उनके जन्मदिन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित गोयल अपने सहयोगी डॉ. जेपी गोयल के साथ उदयपुर के एवरेष्ट रिजोर्ट होटल पहुंचे। वहां राज्यपाल अपना 80 वां जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान उनकी धर्म पत्नि मति अनिता कटारिया भी मौजूद रही। गोयल ने कटारिया को माला पहनाते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की सुखद कामना की। राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि राज जनता के हाथ में है नेता और पार्टियां के हाथ में नहीं इसलिए जनता को अपने मत का प्रयोग करने से पहले अपने दिल और दिमाग से सोचना चाहिए कि देश का हित किस में है। उन्होंने कहा कि देश में अगर अच्छे जनप्रतिनिधि बनाना है तो जनता को अच्छे उम्मीदवारों को बहुमत देना होगा।