 
                        
        दिल्ली के द्वारका में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की द्वारका स्थित उनके कार्यालय में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान नजफगढ़ क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र मटियाला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना बिंदापुर थाना क्षेत्र की है।
द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि घटना के समय सुरेंद्र कुमार अपने कार्यालय में बैठे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस स्तर पर, मकसद स्पष्ट नहीं है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पुलिस टीमें अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
 
                                                                        
                                                                    