Dark Mode
भाजपा ने झूठे वादों से जनता को किया गुमराह

भाजपा ने झूठे वादों से जनता को किया गुमराह

मदनगंज किशनगढ़। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विकास चौधरी के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा किशनगढ़ के लोग बहुत समझदार है। किशनगढ़ ऐतिहासिक क्षेत्र है यहां युवाओं की ऊर्जा व सोच की कल्पना कोई नहीं कर सकता। आपकों 25 तारीख को निर्णण करना है, आने वाले 5 सालों में प्रदेश की क्या दशा और दिशा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 साल से बीजेपी की सरकार है, उन्होंने देशवासियों को क्या क्या वरदान दिए। उन्होंने हमारे देश के किसान भाईयों के लिए तीन काले कानून बनाए, दो साल से देश के लाखों किसान दिल्ली में धरना देते रहे, सैंकड़ों किसानों की मौत हो गई। तब जाकर यह काले कानून वापस लिए गए। बीजेपी वाले राजस्थान में शासन करने की बात करते है, आपने पिछले शासन काल में क्या किया, वो जनता को दिखाओं। दस साल से जो आपकी सरकार दिल्ली में बैठी है आपने महंगाई का क्या हाल किया, पेट्रोल डिजल देसी घी से भी महंगा कर दिया। गैस का सिलेंडर 1100 से 1200 रुपए में बिक रहा है, अमीर गरीब की खाई लगातार बढ़ रही है। इस देश के हवाई अड्डे, रेलवे, बंदरगाह, कोयले की खाने, बिजली घर को ओने पौने दामों पर दो चार व्यापारियों को दे दिया और बीजेपी बोलती है कि हम देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में खाना देंगे वह रेवड़ी नहीं है और हम गरीब जनता को पेंशन, छात्रवृत्ति देना चाहते है तो वो कहते है कि आप रेवडिय़ां बांट रहे हो। जनता का पैसा हमारी माता बहनों की जेब में जाता है यदि किसी वृद्ध आयु में बुजुर्ग को 1000 से 1200 रुपए की पेंशन देते है तो बीजेपी को खटकता है। लाखों करोड़ों रुपए, चंद उद्योग पतियों के माफ कर देते है तो उनकों कोई गिल्ला सिखवा नहीं होता है। लेकिन गरीब आदमी के हाथ में दो पैसे चले जाने पर उनकी आंखें लाल हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में मौसम बदल रहा है वैसे ही रिवाज बदलेगा। 20 साल की जो परिपाटी चली आ रही है वह इस बार अवश्य टूटेगी। पायलट ने कहा कि हिमाचल व कर्नाटक में इंजन सीज हो गया, 25 तारीख को हाथ का बटन दबा दो अगले साल दिल्ली वाला इंजन सीज करा देंगे। देश में बदलाव हो रहा है, जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस नौजवानों को ताकत, किसान को मजबूत करेंगे, भारतीय जनता पार्टी के पास एक ही मुद्दा है हिन्दू मुस्लमान, मंदिर मस्जिद, हिन्दूस्तान और पाकिस्तान। इसके बाद चौथी चीज बोलने को नहीं है। कांग्रेस किसान, नौजवान, उद्योग, रोजगार, खाद, बिजली, बीज, पानी, गरीबों की बात करती है। इसलिए आपको दोनों पार्टियों का आकलन करना पड़ेगा। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ही एक बेहतर विकल्प है। कार्यक्रम में प्रत्याशी डॉ. विकास चौधरी ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर सचिन पायलट के साथ सभी का आभार जताया। इस दौरान कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!