Dark Mode
भाजपाइयों ने नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

भाजपाइयों ने नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

 
बीदासर। भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा शुक्रवार को तहसील क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती घटनाओं, पानी, बिजली व कानून व्यवस्था के खिलाफ उपखंड कार्यालय पर नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने नारे लगाते हुये कहा कि क्षेत्र में चोरी का खुलासा करो, पानी, बिजली दे न सके वो सरकार निक्कमी है, राजस्थान सरकार होश में आओं, चोरियों के आरोपियों को गिरफ्तार करों। कार्यकर्ताओ के जमकर नारेबाजी के बाद जिला कलक्टर व राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी रमेश कुमार को सौंपा। राज्यपाल के नाम दिये गये ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान की मौजुदा सरकार जनहित के मुद्दों पर पूर्णतया विफल साबित हुई है। प्रदेश की गहलोत सरकार जिन चुनावी वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन मुद्दो पर रत्ती भर भी कार्य नही किया है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने जनता को लुभानें के लिये 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर प्रदेश भर में राहत कैम्प के नाम पर जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। क्योंकि एक तरफ बिजली फ्री देने की बात की जा रही है, वही दुसरी तरफ सरकार ने बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज बढ़ा दिया है, जो सरासर प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। इसी प्रकार भीषण गर्मी के मौसम में प्रदेश की जनता पीने के पानी के लिये हाहाकार मचा रही है। शहरी व ग्रामीण अंचलो में पाँच से सात दिनों से पानी की सप्लाई की जा रही है, जिस कारण गरीब जनता को 400 से 700 रूपये देकर पानी के टैकंर डलवाने के लिये मजबूर है। जो सरकार प्रदेश की जनता को पानी व बिजली नही दे सकती उस सरकार से किसी प्रकार की न्याय की उम्मीद नही की जा सकती। इसके अलावा जिला इन दिनो अपराधियों और गैंगस्टरों की शरणगाह बन चुका है। बैखोफ अपराधी दिन दहाड़े गोलियाँ चलाकर भाग जाते है। वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के नाम का अलग ज्ञापन देकर बीदासर तहसील क्षेत्र में बढ़ते चोरो के आंतक पर अंकुश लगाने की मांग करते हुये ज्ञापन में लिखा है कि तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोरो ने भंयकर आंतक मचा रखा है। चोर इतने शातिर व बदमाश है कि घरों मे घुस कर लाखों रूपये की नकदी व आभूषण लेकर चपत हो जाते है और किसी को भनक तक नही लगती। पुलिस प्रशासन बढ़ती चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूर्णतया विफल साबित हुआ है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह जाती है, और चोर चोरी कर भाग जाते है। पुलिस की लंचर कानून व्यवस्था के चलते चोरो के हौसले बुलंद है। आये दिन चोर पुलिस को चुनौती दे रहे है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चोरियों का शीघ्र खुलासा करने, तथा पानी, बिजली व लंचर कानून व्यवस्था में सुधार नही होने पर बड़े जन आंदोलन करने की भी चैतावनी दी है। ज्ञापन देने वालो में पालिका अध्यक्ष सीताराम भौभरिया, प्रधान संतोष मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण तिवारी, जिपस सोहनलाल लोहमरोड़, रवि आर्य, जगदीश स्वामी, धर्मचंद सोनी, दीपाराम सारण, गोपाल प्रजापत, राजेश सोनी, भंवरसिंह राठौड़, गुलाम रसूल बल्खि, सांवरमल सेन, जुल्फिकार अली, हुक्मीचंद सिंघी, श्रीकृष्ण तेजस्वी, सहीनाथ सिद्ध, सोहेल आदि उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!