
भाजपाइयों विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया
तारानगर . बिजली, पानी व सफाई समस्या सहित विभिन्न मांगो को लेकर तारानगर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा नेता राकेश जांगिड़ व महावीर पूनियाँ के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा दिया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्थान सरकार जनता को राहत देने के नाम को लेकर मंहगाई राहत कैंप लगा रही है बिजली मुफ्त देने की बात कर रही है लेकिन फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लूट मचा रखी है बिजली के बिलों में भारी-भरकम करंट आ रहा है इसके अलावा क्षेत्र में पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है आमजन को पीने का पानी नहीं मिल रहा है हजारों-हजारों रूपए देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। बाजार के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए भाजपाई तहसील कार्यालय तक पहुंचे जहां उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस मोके पर सैकड़ों भाजपाई उपस्थित थे।