सरसो खरीद को लेकर भाजपा एससी मोर्चा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
श्रीविजयनगर. भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम लोट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है । जिसमें क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा सरसों खरीद का कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है ।आज रोज तक 28/04/23 को रजिस्ट्रेशन करवाये गये। समिति बारदाना नही है ।कह कर खरीद बंद होने की तारीख 14/07/2023 का इंतजार कर रही है समिति की कार्यप्रणाली में सुधार करके , रजिस्ट्रेशन करवाये सभी किसानों की सरसो खरीदने हेतु पाबंद किया जाये । ताकि वह अगली फसल की बिजाई कर पालन पोषण कर सके। इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम लोट सुनील किराड़, लालचंद नायक सूरजपाल लालचंद मेघवाल किसन भाटी, किसन चोहान, विनोद कुमार हरपाल सिंह समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे