Dark Mode
भाजपा ने परिंडा अभियान शुरू किया, घर-घर पहुंचाने का किया आह्वान

भाजपा ने परिंडा अभियान शुरू किया, घर-घर पहुंचाने का किया आह्वान

टोंक। चिलचिलाती गर्मी में जहां इंसान पानी के लिए परेशान है, वहीं पक्षियों के लिए भी ये मौसम बेहद कठिन होता है। इसी चिंता को समझते हुए बुधवार को टोंक शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित भाजपा जनसंवाद कार्यालय पर ‘परिंडा अभियान’ की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की उपस्थिति में की गई, जहां कार्यालय परिसर में पेड़ों पर परिंडे बांधे गए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा, "गर्मी में पक्षियों को पीने का पानी आसानी से नहीं मिल पाता। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इन बेजुबानों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करें।" उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं। हर घर की छत पर पानी रखने और पेड़ों पर परिंडे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

जिलाध्यक्ष चौहान ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल भाजपा का नहीं, बल्कि समाज के हर संवेदनशील नागरिक का अभियान है। पक्षियों की प्यास बुझाना इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल गर्मी तक सीमित न रहे, बल्कि यह एक स्थायी आदत बने।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और समाजसेवी भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, शैलेन्द्र चौधरी, लक्ष्मीनारायण मीना, बबलू टैंकर, लोकेश गुप्ता, बीना छामुनिया, अंजलि गुप्ता, शंभू शर्मा, रत्तीराम पहाड़िया, विजय मालवानी, पंकज पहाड़िया, बलवंत मराठा, दशरथ भाटी और आरव सिसोदिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और परिंडे बांधने में सहयोग किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे अपने-अपने मोहल्लों और कॉलोनियों में परिंडा अभियान को फैलाएंगे और पक्षियों के लिए पानी-दाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!