Dark Mode
हर्षोल्लास के साथ मनाया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी का 46वा स्थापना दिवस जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में पार्टी के गौरवशाली ध्वज का आरोहण कर हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय के लक्ष्य के साथ भाजपा आज जन विश्वास की पर्याय बन चुकी है। सुशासन व गरीब-कल्याण के संकल्प के साथ माँ भारती की सेवा में सतत समर्पित, विश्व की विशालतम राजनीतिक पार्टी भाजपा ने समाज के सभी वर्गों के बीच अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पहचान इसके करोड़ों कार्यकर्ताओं से है, यही कारण है कि आज पार्टी के साधारण कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री और भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि भाजपा देश के राजनीतिक परिदृश्य में अग्रणी संगठन के रूप में तो स्थापित हुई है, साथ ही इसने राष्ट्रीय हित और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूती के साथ सिद्ध करके दिखाया है। जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने भाजपा के 46 वर्षों के इतिहास के साथ पार्टी की पंच निष्ठाओं की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी, भाजपा के प्रथम अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी सहित संगठन की उन महान विभूतियों को कृतज्ञतापूर्वक नमन किया जिन्होंने अपने अथक परिश्रम, संघर्ष और त्याग से भाजपा को सींचकर इसे राष्ट्रीय राजनीति के शिखर पर पहुँचाया है। समारोह में भगवती प्रसाद जोशी, बाबूलाल आचार्य, प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचानी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमित सारस्वत, गोपाल तेली, अंकुर बोरदिया, महावीर समदानी, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, आरती कोगटा, भगवान सिंह चौहान, सज्जन सुथार, सीपी जोशी, रितुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह, यशोवर्धन सेन, पंकज प्रजापत, सुरेश छाजेड़, मुकेश चेचानी, दलीचन्द गाडरी, उमाशंकर पारीक, पीयूष सोनी, किशोर सोनी, दीपक वास्तव, मीनाक्षी नाथ, इंदु बंसल, इंदु टांक, सावित्री शर्मा, मधु शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!