भाजपा के अजीत सिंह मेहता ने भारी लवाजमें के साथ दाखिल किया नामांकन
टोंक। यह चुनाव टोंक की जनता के लिए चुनौतिपूर्ण है, पिछली बार टोंक की जनता के साथ धोखा हुआ था, उस धोखे का बदला इस चुनाव में जनता को कांग्रेस से लेना है। विधानसभा क्षैत्र टोंक से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता सोमवार को भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नामांकन जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। अजीत सिंह मेहता ने कहा कि पिछली बार हैलीकॉप्टर से आने वाले व मुख्यमंत्री का चेहरा समझकर लोगों ने यह सोचकर उन्हें वोट दिया था कि वह जीत जायेगा तो टोंक में रेल आयेगी, उद्योग धंधे लगेगें, जिससे टोंक में तरक्की होगी, लेकिन पायलट टोंक से जीतकर मेहमान की तरह पांच साल तक आते रहे, जनता उनका इन्तजार करती रही। मेहता ने कहा कि मैं आपका स्थानीय बेटा हूं, आप मेरी झोंली वोटों से भर दो, मैं पांच साल आपकी सेवा करता रहूुंगा। उन्होने कहा कि मेरी कोई जाति नहीं है, मेरी जाति व मेरी जान जनता है। एक तरफ पैराशूट वाला व्यक्ति है, एक तरफ आपका अपना बेटा है। मेहता ने कहा कि इस चुनाव में अपने वोट की ताकत से इस किसान विरोधी सरकार को जवाब देना है। तत्पश्चात अपने समर्थकों के भारी लवाजमें के साथ मुख्य बाजार से होते हुये पटेल सर्किल तक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान मुख्य बाजार में जगह-जगह व्यापारियों एवं कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने पुष्प वर्षा की तथा कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव विवेक विजयवर्गीय ने मेहता को माला एवं साफा पहनाकर अभिन्नदन किया गया। इससे पूर्व मेहता सवेरे 11 बजे करीब चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने के बाद भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर, खेमराज मीणा, नरेश बंसल, गणेश माहुर, सत्यनारायण चौधरी, अबूबकर नकवी, दीपक संगत, ओबीसी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र सिंह, जिला संयोजक महिला मोर्चा अंजली गुप्ता, संगीता सेन, ममता शर्मा, जूली शर्मा, आशा साहू, प्रिंस सोनी, राधा साहू, शकुंतला वर्मा, भगवान भंडारी, दुर्गेश गुप्ता, शंकर लाल विजयवर्गीय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जयसिंहपुरा, बीना जैन छामुनिया, गुड्डू खटीक, सीताराम चावला, जय नारायण वर्मा, अनिल टिक्कीवाल, ओम पांडे, लोकेश गुप्ता, विस्तारक राजेश गुर्जर, विशाल मेहता, रामस्वरूप नायक, गोपाल नायक पटवारी, शंकर लाल विजयवर्गीय, शंकर लाल ठाढा, कैलाश चावला, निखिल गुप्ता, पूर्व प्रधान देवली शकुन्तला वर्मा, श्यामलाल जैन, मास्टर मदनलाल वर्मा, रमेश गढ़वाल एवं विष्णु चावला आदि मौजूद थे। मंच का संचालन राम अवतार धाबाई द्वारा किया गया।