फाउंडेशन द्वारा सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए
सीकर,मुहम्मद सादिक। मदद फाउंडेशन ने सर्दी को देखते हुए जिले में दूसरी बार सफाई कर्मचारियों को गर्म कंबल वितरित किए। समाजसेवी विनोद नायक ने बताया की नायक विकास समिति द्वारा संचालित मोक्ष धाम में आज सफाई कर्मचारियों को मदद फाउंडेशन की ओर से सफाई कर्मचारियों को गर्म कंबल वितरित किए गए । संस्था द्वारा समय समय पे इस तरह के कार्यकर्म आयोजित किए जाते है। संस्था एडमिन गणपत सिंह ने कहा की फाउंडेशन अभी तक 470 पीडि़त परिवारों की मदद पहुंचा चुका है । संस्था हर हफ्ते एक से दो परिवारों को जोड़ती जा रही है संस्था का ये प्रयास रहता है की पीडि़त परिवारों को इस प्रकार मदद की जाए की वो खूब दूसरे की मदद करने के काबिल हो जाए। संस्था द्वारा इसलिए स्वरोजगार के अंतर्गत सिलाई पिको मशीन दी जा रही है क्योंकि नगद राशि से कुछ ही समय राहत मिलती है । लेकिन यदि उन्हें रोजगार से संबंधित कोई उपकरण उपलब्ध करवा दिया जाता हैं तो वो कुछ समय पश्चात खुद दूसरे की मदद करने के काबिल हो जाते है।