Dark Mode
बीएलओ एवम सुपरवाइजर प्रशिक्षण आज से शुरू होंगे 

बीएलओ एवम सुपरवाइजर प्रशिक्षण आज से शुरू होंगे 

फलोदी- विधानसभा क्षेत्र फलोदी में घर-घर मतदाता सत्यापन करने हेतु बीएलओ एवं सुपरवाईजर प्रशिक्षण 5 जून से पंचायत समिति सभागार में  आयोजित होगा।  भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के प्रदत्त निर्देशो की पालना में डाॅ. अर्चना व्यास निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी फलौदी ने बताया कि द्वितीय संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 दिनांक 25 मई 2023 से प्रारम्भ हो चुका है। प्रथम गतिविधि के रूप में समस्त बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए बीएलओ रजिस्टर के प्रपत्र 02,03 एवं 09 तैयार किया जाना है। इस संबंध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फलौदी 122 में बीएलओ, सुपरवाईजर का प्रशिक्षण दिनांक 05.06.2023 को सभागार भवन पंचायत समिति फलौदी में प्रातः 11.30 बजे भाग संख्या 185 से 252 के बीएलओ एवं सुपरवाईजर, दोपहर 02 बजे से भाग संख्या 79 से 91,93 से 94, 97,120 से 123,139 से 156,162 से 169, 177 से 184 बीएलओ एवं सुपरवाईजर का रखा गया है। दिनांक 06.06.2023 को सभागार भवन पंचायत समिति बाप में प्रातः 11.30 बजे से भाग संख्या 3,4,6 से 20, 31 से 41, 63 से 78, 157 से 161 के बीएलओ एवं सुपरवाईजर एवं दोपहर 02 बजे से 1,2,5,42 से 62, 170 से 176 बीएलओ एवं सुपरवाईजर, दिनांक 07.06.2023 को सभागार तहसील कार्यालय घंटियाली में भाग संख्या 21 से 30, 92, 95 से 96, 98 से 119, 124 से 138 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजर की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!