ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम 25 को
तारानगर . मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले खेल विभाग राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान युवा महोत्सव के तहत तारानगर में 25 जुलाई को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मॉं जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर में आयोजित होगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सुमन जाखड़ ने बताया कि उक्त खेलों में पीईईओं/यूसीईईओं वार जितने पंजीकरण हुए है उक्त का हार्ड प्रिन्ट राजकीय शांति देवी कन्दोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तारानगर में जमा करवानी होगी। हार्ड प्रिन्ट के अभाव में किसी भी प्रतियोगिता में भाग लिया जाना संभव नहीं होगा। युवा महोत्सव 2023 में सामूहिक लोक नृत्य, लोकगायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य, भरतनाटयम, ओडिसी, मणिपुरी,कचिपूरी, शास्त्रीय, एकलगायन, आशु भाषण, समूह चर्चा, स्लोगन, कविता लेखन, षास्त्रीय वाद्ययंत्र, सितार, बांसूरी, तबला, मृगदम, वीणा, हारमोनियम, गीटार, योगा, मार्शल आर्ट, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं होगी। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता दलों को कलारत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।